हल्दी, जीरा, धनिया में सीमित कारोबारी की संभावना - एसएमसी

हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 7,200-7,500 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

देश के प्रमुख हाजिर बाजारों में कम कारोबार के कारण हल्दी की कीमतों में स्थिरता है। सांगली का बाजार आज बंद है। बसमतनगर में मध्यम वेराइटी की हल्दी की कीमत 73-77 रुपये प्रति किलो ग्राम रही है और किसान अच्छी क्वालिटी की हल्दी को अभी बेच नही रहे हैं। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतें 21,300-22,200 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती हैं। बेंचमार्क ऊँझा में जीरे की हाजिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि राजकोट में जीरे की कीमतों में नरमी का रूझान है। स्थानीय खरीदारों की ओर से खरीदारी के कारण ऊँझा में जीरे की कीमतों में 15 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की बढ़ोतरी हुई है जबकि राजकोट में माँग के कमजोर होने से जीरे की कीमतों में 25 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतों के 5,200-5,500 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। गुना, कोटा, राजकोट और गोंदल के हाजिर बाजारों में धनिया की कीमतों में गिरावट हुई है, जबकि बरान में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सामान्य आवक के बीच कमजोर माँग के कारण गुना, कोटा, राजकोट और गोंदल के हाजिर बाजारों में धनिया की कीमतों में 100-300 रूपये प्रति 100 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। अधिक आवक के कारण बरान में कीमतों में 50 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इलायची वायदा की कीमतों के 1,040-1,070 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। हाल के दिनों में आवक कम होने के कारण छोटी इलायची की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)