हल्दी के लिए बाधा, जीरे में तेजी का रुझान - एसएमसी

हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के लिए 8,100 रुपये के स्तर पर बाधा हैं।

अधिक आपूर्ति के बीच कमजोर मााँग के कारण इरोद के हाजिर बाजारों में हल्दी की कीमतों में 100-200 रुपये प्रति किलो ग्राम की गिरावट हुई है। जबकि सुस्त कारोबार के कारण निजामाबाद, बसमतनगर, डुग्गीराला और कडप्पा में हल्दी की कीमतों में स्थिरता है। कुछ ऑर्डर मिलने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अतिरिक्त बाजार में हल्दी की पर्याप्त उपलब्धता के कारण कीमतों में नरमी का सेंटीमेंट है। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतों के 21,300-21,900 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। बेंचमार्क ऊंझा बाजार में जीरे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि राजकोट और गोंदल में कीमतों में स्थिरता है। कम आवक के बीच निर्यातकों की ओर से अधिक माँग के कारण बेंचमार्क ऊंझा बाजार में जीरे की कीमतों 30-40 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की बढ़तोरी हुई है। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतें 5,400-5,600 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती है। मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के हाजिर बाजारों में धनिया की कीमतों में नरमी का रुझान है। रामगंज, राजकोट और बरान में धनिया की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)