हल्दी और धनिया में गिरावट की संभावना - एसएमसी

हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों में 7,550-7,500 रुपये तक गिरावट जारी रहने की संभावना हैं।

इरोद के हाजिर बाजारों में हल्दी की कीमतों में गिरावट हुई है और केवल मध्यम क्वालिटी की हल्दी की आवक हुई है। फिंगर वेरायटी की कीमतों में 300 रुपये और रूट वेरायटी की कीमतों में 500 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है। कारोबारी नयी फसल की आवक का इंतजार कर रहे हैं। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेरायटी की कीमतें 6,750-7,953 रुपये प्रति क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 6,579-7,455 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतों के 21,100-21,500 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। माँग और आपूर्ति के लगभग बराबर होने के कारण ऊंझा बाजार में जीरे की कीमतें लगभग सपाट रही। अधिक कीमतों पर जीरे की निर्यात माँग कम मौजूदा सीजन में अधिक बुआई के कारण आगामी दिनों में कीमतों में गिरावट की उम्मीद से निर्यातक बाजार से दूरी बनाये हुए हैं। गुजरात कृषि विभाग के अनुसार 18 दिसंबर तक राज्य में जीरे की बुआई पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,56,800 हेक्टेयर के मुकाबले 3,48,100 हेक्टेयर में बुआई हुई है। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतें 5,400 रुपये के सपोर्ट स्तर से नीचे टूट कर 5,300 रुपये तक गिर सकती हैं। राजकोट के हाजिर बाजारों में कीमतों में स्थिरता है। बाजारों की पर्याप्त उपलब्धता के कारण कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। बाजार सूत्रों के अनुसार धनिया का कैरीओवर स्टॉक लगभग 35 लाख बैग रहने अनुमान है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)