सोयाबीन में तेजी, सरसों के लिए बाधा - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (फरवरी) की कीमतों में 3,350-3,370 रुपये तक तेजी दर्ज किये जाने की संभावना हैं।

कम आपूर्ति के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 25 रुपये बढ़ कर 3,125-3,300 प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में स्थिर हैं। आवक कम होते जाने के कारण बाजारों में बेहतर सेंटीमेंट है। मौजूदा कीमतों पर किसान अपने उत्पाद को बेचना नही चाहते है क्योंकि उन्हे उम्मीद है कि लंबी अवधि में कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कम आवक के कारण मिलों को पेराई के लिए पर्याप्त सोयाबीन नही मिल रहा है। आवक रोजना 19,000 टन हो रही है जबकि पेराई के लिए रोजना 30,000 टन सोयाबीन की आवश्यकता होती है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (फरवरी) की कीमतों के 742-747 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। घरेलू बाजार में सीमित माँग के कारण बेंचमार्क इंदौर बाजार में रिफाइंड सोया तेल की हाजिर कीमतें 742 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम पर स्थिर है। सोया तेल की रिटेल माँग कम होने के कारण थोक कारोबारी बाजार से दूरी बनाये हुए हैं। सीपीओ वायदा (फरवरी) की कीमतों को 560 रुपये के स्तर पर सपोर्ट रहने की संभावना है और कीमतों में तेजी का रुझान रहने की उम्मीद है। मिलों की ओर से अधिक माँग के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल कीमतें 2 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 625 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी है। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों को 4145-4095 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रहने की संभावना है और बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। माँग और आपूर्ति के बराबर होने के कारण बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 4,040 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम पर स्थिर हैं। कम बुआई के बावजूद सरसों तेल और सरसों केक की कम बिक्री के कारण कीमतों में नरमी का रूझान है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)