कॉटन ऑयल सीड केक के लिए बाधा, ग्वारसीड में तेजी - एसएमसी

कॉटन ऑयल सीड केक वायदा (मार्च) की कीमतों को 1,700 के नजदीक बाधा रहने की संभावना है और बढ़त पर रोक लगी रह सकती है।
आपूर्ति काफी अधिक हो रही है। क्योंकि मौजूदा सीजन 2017-18 के पहले तीन महीने (अक्टूबर-दिसंबर 2017) में कॉटन ऑयल सीड केक का उत्पादन लगभग 24.25 लाख टन होने का अनुमान है। देश में वर्तमान समय में लगभग 3.60 लाख टन कॉटन ऑयल सीड केक का भंडार उपलब्ध है, जो मौजूदा माँग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। इसके अतिरिक्त देश में मौजूदा सीजन में कुल उत्पादन अनुमान 350 लाख बेल कपास के लगभग 40% या 141 लाख कपास की आवक हो चुकी है। इसका अर्थ यह है कि लगभग 60% कपास अभी किसानों के पास है। कपास वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 965-995 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में राज्य में कपास का उत्पादन 2016-17 के 106.15 लाख बेल के उत्पादन की तुलना में 43% कम करके 60.48 लाख बेल का अनुमान लगाये जाने के कारण बाजार में सेंटीमेंट बेहतर होने की संभावना है। पहले अग्रिम अनुमान में राज्य में कपास का उत्पादन 95 लाख बेल होने का अनुमान लगाया गया था। ग्वारसीड वायदा (मार्च) की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ओपेन इंटरेस्ट में भी बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा सीजन में अभी 9 महीने बचे है ओर यदि निर्यात माँग महीने-दर-महीने बढ़ती रही तो आगामी महीनों में कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। हाजिर बाजारों में जोरदार कारोबार हो रहा है और बेहतर फंडामेंटल के कारण कारोबारी लगातार खरीदारी कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)