कॉटन ऑयल सीड केक और ग्वारगम में हो सकती है गिरावट - एसएमसी

कपास वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 935-950 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार माँग-आपूर्ति के बेहतर आँकड़ों की उम्मीद के कारण आईसीई में कपास की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अमेरिकी कृषि विभाग के आँकड़ें सहित साप्ताहिक निर्यात के आँकड़ें भी आज जारी किये जायेंगें। अमेरिका द्वारा मौजूदा फसल वर्ष में अमेरिकी कृषि विभाग के अनुमान से अधिक कपास का निर्यात किये जाने की संभावना है। कॉटन ऑयल सीड केक वायदा (अप्रैल) की कीमतें 1,430 रुपये तक लुढ़क सकती है। कमजोर माँग के कारण बेंचमार्क कड़ी बाजार में कॉटन ऑयल सीड केक की कीमतें 35 रुपये की गिरावट के साथ 1,450 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी हैं, जबकि अकोला बाजार में कीमतें 10 रुपये की गिरावट के साथ 1,475 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी हैं। पशु आहार निर्माताओं की ओर से मौजूदा कीमतों पर कॉटन ऑयल सीड केक की माँग काफी कम है और वे अन्य सस्ते विकल्पों की खरीदारी कर रहे हैं।
ग्वारसीड वायदा (अप्रैल) की कीमतें नरमी के रुझान के साथ 4,150-4,300 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि ग्वारगम वायदा (अप्रैल) की कीमतें 8,800 रुपये तक लुढ़क सकती है। सुस्त निर्यात माँग के कारण पेराई मिलों की ओर से ग्वारसीड की कमजोर माँग होने से देश भर के हाजिर बाजारों में ग्वारसीड और ग्वारगम की कीमतों में नरमी का रुझान हैं। आपूर्ति कम होने के बावजूद ग्वारगम की माँग काफी कम होने से कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। कारोबारी जनवरी महीने में ग्वारगम के निर्यात आँकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)