सोयाबीन में हो सकती है गिरावट, रिफाइंड सोया तेल के लिए नरमी का रुझान - एसएमसी

हाजिर बाजारों में नरमी के रुझान के कारण सोयाबीन वायदा (अप्रैल) की कीमतें 3,650 रुपये तक लुढ़क सकती हैं।
घरेलू बाजार में पॉल्टी उद्योग की ओर से माँग कम होने और विदेशी बाजारों में भारतीय सोयामील की माँग कम होने के कारण हाजिर बाजारों में कीमतों में नरमी का रुझान है। बेंचमार्क इंदौर बाजार में सोयाबीन की कीमतें 100 रुपये की गिरावट के साथ 3,600-3,700 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं जबकि सोयामील की कीमतें 400 रुपये की गिरावट के साथ 30,500 रुपये प्रति टन हो गयी हैं। सोयाबीन की पेराई मार्जिन लगभग 420 रुपये प्रति टन है, लेकिन सोयामील की माँग में बढ़ोतरी नही हो रही है।
वहीं रिफाइंड सोया तेल वायदा (अप्रैल) की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। इसकी कीमतों को 790 के नजदीक बाधा रह सकती है। हाजिर बाजारों में रिफाइंड सोया तेल की कीमतें 2 रुपये की गिरावट के साथ 780 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम हो गयी हैं। सीपीओ वायदा की कीमतों में 628-625 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। अधिक कीमतों पर घरेलू माँग कम होने के कारण कांडला बंदरगाह पर आरबीडी पॉमोलीन की कीमतें 3 रुपये की गिरावट के साथ 717 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी हैं। कारोबारियों के अनुसार अधिक कीमतों पर खुदरा माँग काफी कम है जबकि थोक खरीदार बाजार से दूरी बनाये हुए हैं।