कपास के लिए नरमी का रुझान, ग्वारगसीड में हो सकती है गिरावट - एसएमसी

कपास वायदा (अप्रैल) की कीमतों में नरमी के रुझान के साथ 880 रुपये तक गिरावट जारी रह सकती है।
कपड़ा मंत्रालय के अनुसार मौजूदा सीजन में पिछले वर्ष के शेष 47.81 लाख बेल के साथ 377 लाख बेल उत्पादन और 17 लाख बेल आयात के कारण कपास की कुल उपलब्धता 441.81 लाख बेल रह सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार आईसीई में फंडों की बिकवाली के कारण कपास की कीमतों में कल 2% की गिरावट हुई है। आईसीई में कपास मई डिलीवरी की कीमतें 1.96% की गिरावट के साथ 81.23 सेंट के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। कॉटन ऑयल सीड केक वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 1,400-1,380 रुपये लुढ़कने की संभावना है। बेंचमार्क कड़ी बाजार में कीमतें 20 रुपये की गिरावट के साथ 1,380 रुपये 100 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी हैं, जबकि अकोला में कीमतें 30 रुपये की गिरावट के साथ 1380 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के स्तर पर पहुँच गयी हैं। कुल मिलाकर पशु आहार निर्माताओं की ओर से कॉटन ऑयल सीड केक की कमजोर माँग के कारण लंबी अवधि में नरमी का रुझान है। ग्वारगसीड वायदा (अप्रैल) की कीमतें 4,190 के समर्थन स्तर से नीचे रह कर 4,150-4,100 रुपये तक टूट सकती हैं। विदेशी बाजारों से ग्वारगम की कमजोर माँग के कारण पेराई के लिए ग्वारसीड की माँग कम हो रही है और खरीदार थोक खरीदारी नही करना चाहते हैं। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)