सीपीओ में तेजी की उम्मीद, सरसों के लिए नरमी का रुझान - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अप्रैल) की कीमतें 3,820-3,890 रुपये के सीमित दायरे में कारोबार कर सकती हैं।
कम आपूर्ति के बीच पेराई मिलों की ओर से बेहतर माँग के कारण देश के प्रमुख बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बेहतर खरीदारी के कारण बेंचमार्क इंदौर बाजार में सोयाबीन की कीमतें 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,700-3,900 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। कारोबारियों के अनुसार पेराई के लिए प्रतिदिन लगभग 15,000 टन सोयाबीन की आवश्यकता होती है, जबकि मौजूदा आपूर्ति लगभग 10,000-12,000 टन ही हो रही है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (अप्रैल) की कीमतें 779-786 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती हैं।
मलेशियन पॉम ऑयल की तेजी के रुझान पर सीपीओ वायदा (अप्रैल) की कीमतों में भी तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सीबोट में सोया तेल की कीमतों में तेजी के कारण कल मलेशियन पॉम औयल की कीमतों में 1% की बढ़त दर्ज की गयी। घरेलू माँग अधिक होने के कारण कांडला बंदरगाह पर आरबीडी पॉमोलीन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई हैं। इसके अतिरिक्त बंदरगाहों पर पॉम ऑयल का स्टॉक भी कम है, इसलिए विक्रेता अधिक कीमतों की उम्मीद कर रहे हैं। सरसों वायदा (अप्रैल) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 3,990-4,030 के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। अधिक कीमतों पर कम खरीदारी के कारण राजस्थान के प्रमुख बाजारों में सरसों की कीमतों में गिरावट हुई है। जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 35 रुपये की गिरावट के साथ 4,065-4,070 रुपये के दायरे में कारोबार कर रही हैं। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)