हल्दी और इलायची निचले स्तरों पर कारोबार करने की संभावना है - एसएमसी

हल्दी वायदा (मई) की कीमतों के 6,700-6,880 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हाजिर बाजारों में कुछ कारोबारी हाइब्रिड वेराइटी की हल्दी के लिए अधिक कीमतों की माँग कर रहे हैं। घरेलू कारोबारी फिंगर वेराइटी की हल्दी की खरीदारी करना पंसद कर रहे हैं। निजामाबाद और उत्तर भारत के बाजारों में हल्दी की आवक बढ़ गयी हैं। सलेम हाइब्रिड फिंगर वेराइटी की कीमतेों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। और नयी फिंगर वेराइटी की कीमतों में 450 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सभी बाजारों में रूट वेराइटी की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जीरा वायदा (मई) की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है और कीमतें 16,400 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती हैं। औसत आवक के बीच बेहत खरीदारी के कारण देश के प्रमुख हाजिर बाजारों में जीरे की कीमतें में तेजी दर्ज की जा रही है। सीरिया में सामारिक तनाव के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जीरे की आपूर्ति लगभग नगण्य होने कें कारण भारतसे निर्यात माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना है। धनिया वायदा (मई) की कीमतों के नरमी रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है और कीमतों को 5,050 रुपये के स्तर पर लूढ़कने की संभावना है। सुस्त खरीदारों के कारण देश के प्रमुख बाजारों में धनिया की कीमतों में नरमी का रुझान है कारोबारियों के पास काफी अधिक स्टॉक है और वे अब स्टॉक को रोक रखना नही चाहते है। कमजोर माँग के मुकाबले अधिक उपलब्धता के अनुमान के कारण नरमी का सेंटीमेंट है। इलायची वायदा ( मई) की कीमतों के 960 रुपये तक लूढ़कने की संभावना है। आवक और क्वालिटी में गिरावट के कारण कीमतों में गिरावट हुई है। हाल ही के दिन में बेहतर कीमतें मिलने के बाद उत्पादकों द्वारा स्टॉक छोड़े जाने के कारण आपूर्ति में बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2018)