सोयाबीन और सरसों में नरमी का रुझान, रिफाइंड सोया तेल में गिरावट की संभावना - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (मई) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 3,730-3,780 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावान है।
मिलों की और से कम खरीदारी के कारण हाजिर बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में नरमी का रुझान है। बेंचमार्क इंदौर बाजार में सोयाबीन की कीमतें 3,550-3,750 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। मध्य प्रदेश में प्लांट डिलीवरी के लिए कीमतें 3,700-3,875 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं और महाराष्ट्र में प्लांट डिलीवरी के लिए कीमतें 3,840-3,960 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में हैं। अधिक कीमतों के कारण विदेशी बाजारों में भारतीय सोयामील की माँग कम होने के कारण मिलों की ओर से खरीदारी कम हो रही है। रिफाइंड सोया तेल वायदा (मई) की कीमतों के 770-776 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना हैं जबकि सीपीओ वायदा (अप्रैल) की कीमतों के भी तेजी के रुझान के साथ 638 रुपये के ऊपर ही कारोबार करने की संभवना है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के सात महीने के निचले स्तर पर पहुँचने के कारण आयात महंगा हो रहा है। बीएमडी में बेंचमार्क पॉम ऑयल जुलाई वायदा की कीमतों 1.7% की बढ़त के साथ 2,408 रिंगिट के स्तर पर पहुँच गयी है। सरसों वायदा (मई) की कीमतों में नरमी रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 3,940 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस रहने की संभावना है। बेहतर आपूर्ति के बीच खरीदारी की ओर से उत्साहजनक कारोबार के अभाव के कारण राजस्थान के प्रमुख हाजिर बाजारों में सरसों की कीमतों में नरमी का रुझान है। सरसों तेल और सरसों केक की कम खरीदारी के कारण मिलों की से सरसों की माँग कम हो रही है। बेंचमार्क जयपुर बाजार में सरसों की कीमतें 3,920-3,925 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में पहुँच गयी हैं। (शेयर मंथन,19 अप्रैल 2018)