सोयाबीन में मंदी और रिफाइंड सोया तेल में तेजी के संकेत - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के 3,320-3,370 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के साथ ही प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में अच्छी बारिश के कारण बुआई में बढ़ोतरी की संभावना से कीमतों में नरमी का रुझान है। कृषि मंत्रालय के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार 9 अगस्त तक सोयाबीन की कुल बुआई पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9% बढ़ कर लगभग 111 लाख हेक्टेयर में हुई है। लेकिन यह समान अवधि में पिछले पांच वर्षो के औसत स्तर 113 लाख हेक्टेयर से कम है।
सरसों वायदा (सितम्बर) की कीमतों के 4,130-4,160 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। अगस्त महीने में पेराई में कमी जारी रहने से कीमतों में नरमी बरकरार रह सकती है। सरसों तेल और सरसो केक की कम माँग के कारण मिलों की ओर से सरसों की कम पेराई की जा रही है।
सीपीओ वायदा (सितम्बर) की कीमतों में 602-605 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, जबकि रिफाइंड सोया तेल (सितम्बर) की कीमतें 740-745 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। व्यापार के मसले पर चीन द्वारा अमेरिका से बातचीत करने की घोषणा के बाद तनाव कम होने की आशंका से कल हुई शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) के कारण बीएमडी में मलेशियाई पॉम ऑयल की कीमतों में रिकवरी हुई है। सीबोट में सोया तेल की कीमतों में 0.6% की बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)