सोयाबीन में तेजी का रुझान, सरसों में नरमी के संकेत - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (अक्टूबर) की कीमतों में 3,220-3,200 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ तेजी का रूझान रहने की संभावना है।
इंदौर में सोयाबीन की कीमतों में स्थिरता है। सोयाबीन के पुरानी फसल की कीमत 3,300-3,325 रुपये प्रति 100 किलो ग्राम के दायरे में है, जबकि नयी फसल की कीमतें 3,100-3,150 रुपये 100 किल ग्राम के दायरे में है। सोयाबीन की माँग काफी कम होने से पेराई मिलें अपनी क्षमता का केवल 80-82% ही पेराई कर रहे हैं। सोयामील की कीमतें 27,000-27,500 रुपये प्रति टन के दायरे में है।
सरसों वायदा (अक्टूबर) की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ 4,185-4,225 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। बेंचमार्क जयपुर बाजार में आवक में बढ़ोतरी के कारण सरसों, सरसों तेल और सरसों केक की कीमतों में गिरावट हुई है। सरसों केक की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद माँग कम हो गयी है। सरसों की कुल आवक 2 लाख बैग की हुई है। जयपुर में सरसों की कीमतें 20-25 रुपये की गिरावट के साथ 4,370-4,375 रुपये के दायरे में कारोबार कर रही है। सरसों तेल और सरसों केक की अधकि कीमतों के बाद बेहतर पेराई मार्जिन के कारण सरसों की पेराई और माँग में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन अब अधिक कीमतों पर सरसों तेल और सरसों केक की माँग में गिरावट हो रही है, जिससे कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है।
सोया तेल (अक्टूबर) वायदा की कीमतों के 735-738 रुपये तक बढ़त दर्ज करने की संभावना है और सीपीओ (सितंबर) वायदा की कीमतें 592-600 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के कमजोर होने से निवेशक निराश हैं, क्योंकि आयात महँगा हो रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)