सोया तेल और सरसों में वृद्धि, सोयाबीन के सीमित दायरे में रहने के संकेत - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (सितम्बर) की कीमतों के 3,690-3,750 रुपये के सीमित दायरे में कारोबार की संभावना है।

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट वायरस फैलने और महाराष्ट्र और राजस्थान में खड़ी फसलों पर कीटों के हमले के कारण भारत के सोयाबीन उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना है। इसके अलावा, सोयाबीन की खेती के कुछ क्षेत्रों में औसत से भारी वर्षा की आवश्यकता है। अमेरिका कृषि विभाग द्वारा अधिक उत्पादन अनुमान की पुष्टि के बावजूद शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में शॉर्ट कवरिंग के कारण सोयाबीन वायदा की कीमतें 0.5% की बढ़त के साथ 8.87 डॉलर प्रति कुशल से ऊपर कारोबार कर रही है। कल सोयाबीन की कीमतें 1.1% की बढ़त के साथ बंद हुई थी। अमेरिकी सोयाबीन की चीन की ओर से माँग से कीमतों को मदद मिली। यूएसडीए के अनुसार निर्यातकों ने चीन को 258,000 टन अमेरिका सोयाबीन और अज्ञात खरीदारों को 120,000 टन बेचा।

सरसों वायदा की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर लगभग 5,192 रुपये के नजदीक, जो वर्ष 2015 में दर्ज की थी, कारोबार कर रही है। कीमतों में अभी भी तेजी का रुझान है और कीमतों में प्रत्येक गिरावट को खरीद के अवसर के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि माँग-आपूर्ति के बीच एक बहुत अधिक असमानता है। कीमतों को 4,965 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। भारत के सरसों तेल उत्पादक संघ के नवीनतम आँकड़ों से पता चलता है कि देश में मिलों द्वारा सरसों की पेराई जुलाई में 52.4% बढ़कर 800,000 टन हो गयी। लेकिन जुलाई में हुई पेराई काफी हद तक जून के बराबर ही थी। जबकि सरसों का तेल मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। भारत में कोविड-19 के प्रकोप के बाद से इसकी खपत कई गुना बढ़ गयी है। पेराई मार्जिन भी 14 प्रति क्विंटल है।
सोया तेल (सितम्बर) की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 853-865 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है जबकि सीपीओ (अगस्त) की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 735-750 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। पहली छमाही में इंडोनेशिया में कम उत्पादन अनुमान के बाद बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन,13 अगस्त 2020)