सोयाबीन वायदा ने राष्ट्रीय एक्सचेंजों पर 5,128 रुपये के स्तर का एक नया उच्च स्तर बनाया है और यह तेजी 5,200-5,250 रुपये तक जारी रहने की संभावना है।
दुनिया के सबसे बड़े तेलहन निर्यातक देश में फसल उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच ब्राजील से निर्यात में देरी की उम्मीद से सीबीओटी पर कल सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। डालियान कमोडिटी एक्सचेंज पर चीन का सोयाबीन वायदा आज कम आपूर्ति और मक्के से अधिक लाभ होने पर कुछ किसानों द्वारा मक्का के लिए सोयाबीन की एकड़ को कम किये जाने की उम्मीद के कारण एक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गया है।
सोया तेल वायदा की कीमतों के 1,175-1,200 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की उम्मीद है। इसी तरह एमसीएक्स पर सीपीओ (मार्च) वायदा की कीमतें 1,040-1,060 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। मलेशियाई पॉम तेल वायदा की कीमतों में कल सात सप्ताह के उच्च स्तर से गिरावट हुई है। कार्गो सर्वेक्षण के अनुसार फरवरी में निर्यात आँकड़ों के कमजोर रहने और बढ़ते उत्पादन के संकेतों से कीमतों पर दबाव पड़ा। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पॉम ऑयल कॉन्टैक्ट की कीमतें 68 रिंगिट या 1.82% की गिरावट के साथ 3,674 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुई है। दुनिया में पॅाम ऑयल के दूसरा सबसे बड़े उत्पादक मलेशिया में उत्पादन बढ़ रहा है जैसा कि दक्षिणी प्रायद्वीप पॉम ऑयल मिलर्स एसोसिएशन ने 1-25 फरवरी के बीच उत्पादन 19.78% बढ़ने का अनुमान लगाया है।
आरएम सीड वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 5,525-5,625 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। राजस्थान सहित कई उत्पादक राज्यों में हाजिर सरसों के भाव में गिरावट हुई है। भारी आवक और धीमी माँग के कारण कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट हुई है। जयपुर मंडी में सरसों की कीमतें 200 रुपये की गिरावट के साथ 5,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी है। सरसों का तेल और सरसोंकेक की कीमतों में भी गिरावट हुई है। पूरे देश में सरसों की आवक 5.15 लाख बैग (100 किलोग्राम प्रत्येक) से बढ़कर 5.90 लाख बैग हो गयी। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2021)