सोयाबीन की कीमतों में तेजी पर रोक रहने की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण सोयाबीन वायदा (जून) की कीमतों में तेजी पर विराम लग गया है। आगे भी कीमतों में नरमी का रुझान देखा जा सकता है जबकि कीमतों के 6,900-7,400 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।

अमेरिकी मिडवेस्ट में अच्छी बुवाई की स्थिति के कारण अमेरिकी सोयाबीन वायदा की कीमतों में रिावट हो रही है। अमेरिकी मिडवेस्ट में बारिश के कारण हाल ही में बोई गयी सोयाबीन की फसल के लिए स्थितियाँ अनुकूल हो गयी है और पश्चिमी कृषि क्षेत्र में शुष्क परिस्थितियों को लेकर चिंतायें कम हुई है और अधिक उत्पादन संभावनायें बढ़ी हैं। यूएसडीए से साप्ताहिक निर्यात बिक्री रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सोयाबीन के वैश्विक खरीदारों के बाजार वर्ष 2020-21 में साप्ताहिक निर्यात की नयी बिक्री की बुकिंग में दिलचस्पी कम दिखाने की उम्मीद है।
आरएम सीड वायदा (जून) की कीमतों में 6,800-6,600 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है, जबकि कीमतों को 7,200 रुपये के करीब अड़चन का सामना करना पड़ रहा है। देश भर के प्रमुख बाजारों में आवक बढ़कर 3,00,000 बोरी हो गयी है, जबकि पहले के हफ्रतों में यह 2,25,000-2,75,000 बैग थी। घरेलू तिलहन उत्पादन में संभावित वृद्धि और वैश्विक तिलहन बाजार से नकारात्मक संकेतों के कारण आउटलुक मंदी का बना हुआ है।
सोया तेल वायदा (जून) की कीमतें यदि 1,385 रुपये के स्तर से नीचे टूटती है तो कीमतों में 1,350-1,330 रुपये तक गिरावट देखी जा सकती है, जबकि सीपीओ वायदा (जून) की कीमतों के 1,135 रुपये के सहारा स्तर से नीचे टूटने और क्रमशः 1,120-1,100 रुपये के स्तर तक गिरने की संभावना है। पिछले हफ्ते, केंद्र ने खाद्य तेल की कीमतों की स्थिरता के मुद्दे को हल करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने के लिए सभी हितधारकों के साथ बैठक की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, ब्राजील और अर्जेंटीना में बायोडीजल मिश्रण में कमी से सोयाबीन तेल की माँग कम होने की संभावना है। ब्राजील जैव ईंधन मैंडेट का अनुमान है कि 2 जून से शुरू होने वाली 80 वीं बायोडीजल नीलामी में बायोडीजल की माँग 3,00,000 क्यूबिक मीटर कम होगी। अर्जेंटिना की संसद ने भी मुख्य रूप से वाहनों के ईंधन में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बायोडीजल मिश्रण को 10% से घटाकर 5% करने का भी आ“वान किया है। (शेयर मंथन, 31 मई 2021)