सोना (Gold) खरीदें, ताँबा (Copper) बेचें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30975 रुपये के आसपास खरीद कर 31150 और 31275 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 30850 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 59300 रुपये के आसपास बेच कर 60100 और 60650 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 58800 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 426.60 रुपये के आसपास बेच कर 421.30 और 418 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 430 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 99 रुपये के आसपास बेच कर 96.70 रुपये और फिर 96 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 100 रुपये के ऊपर चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 1035.50 रुपये के आसपास बेच कर 102 और 101 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 1064.50 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2012)