सोना (Gold) बेचें, चाँदी (Silver) खरीदें: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31560 रुपये के आसपास बेच कर 31340 और 31210 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31650 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 62300 रुपये के आसपास खरीद कर 63600 और 64200 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 61700 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 443.50 रुपये के आसपास खरीद कर 450 और 453 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 440.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 109.80 रुपये के आसपास खरीद कर 111.80 रुपये और फिर 112.50 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 109 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 114.80 रुपये के आसपास खरीद कर 115.60 और 117 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 113.80 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2012)