रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 31300 रुपये के आसपास खरीद कर 31480 और 31570 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31220 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 61200 रुपये के आसपास खरीद कर 62380 और 62980 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 60600 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 446 रुपये के आसपास खरीद कर 450.90 और 454 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 442.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112.70 रुपये के आसपास खरीद कर 114.40 रुपये और फिर 115.30 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 112 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 114.10 रुपये के आसपास खरीद कर 115.70 और 116.90 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 113.10 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)