रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में बिकवाली की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 30950 रुपये के आसपास बेच कर 30690 और 30580 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 31110 रुपये का रखें यानी इसके ऊपर जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी बिकवाली की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 58500 रुपये के आसपास बेच कर 57300 और 56900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 59120 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 441.20 रुपये के आसपास बेच कर 435 और 431.80 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 444.80 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 112 रुपये के आसपास खरीद कर 113.90 रुपये और फिर 114.80 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 111.20 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 114.20 रुपये के आसपास बेच कर 112.30 और 111.60 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 115 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2012)