डॉलर में गिरावट से सोने (Gold) में तेजी - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है, जबकि डॉलर के कारोबार को मध्य-पूर्व के राजनीतिक संकट और अमेरिकी तथा उत्तर कोरिया के बीच तनाव से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये के कारोबार से घरेलू बाजार में सर्राफा की कीमतें प्रभावित हो सकती हैं। सोने की कीमतें 29,400-29,750 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि चांदी की कीमतें 39,300-40,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में कर सुधारों योजनाओं के लागू होने में देरी और अनिश्चितता की खबरों के कारण डॉलर के कमजोर होने से आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकी सिनेट के रिपब्लिन सदस्यों द्वारा लाये कर सुधार विधेयक के हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव से कई मदों पर अलग होने के कारण परित होने में देरी हो सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार पिछली तिमाही में सोने की माँग आठ वर्ष में सबसे कम रही है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)