सर्राफा में खरीदारी की संभावना बरकरार - एसएमसी

सर्राफा में निचले स्तर पर खरीदारी हो सकती है। जबकि डॉलर के कारोबार और एफएमओसी सदस्य बुलार्ड एंव कप्लान के भाषाणों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये करोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने (फरवरी) की कीमतें 29,00-29,400 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि चांदी (मार्च) की कीमतें 38,000-38,900 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी वृद्धि के बेहतर आँकड़ों के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव पड़ा। कल के कारोबार में सोने की कीमतों में 1% की गिरावट हुई है। निवेशक और कारोबारी अमेरिकी कर सुधार योजना के अंतिम रुप का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी सीनेट ने व्हाइट हाउस की प्रथामिकता कर सुधार की दिशा में कदम बढ़ दिया है और अभी यह स्पष्ट नही है कि इस विधेयक को रिपब्लिकन का पूरा सहयोग मिलेगा या नही। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)