रुपये की चाल से सोने को मिल सकती है दिशा - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है, जबकि डॉलर के कारोबार और वैश्विक जोखिम विचार से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये के कारोबार से को दिशा मिल सकती है। सोने (फरवरी) की कीमतें 29,000-29,400 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि चांदी (मार्च) की कीमतें 38,000-38,600 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी कर सुधार की प्रस्तावित योजना से अमेरिकी वृद्धि तेज होने की उम्मीद से पिछले कारोबार में सोने की कीमतों रिरावट के बाद आज डॉलर के कमजोर होने से कीमतों को थोड़ा मदद मिल रही है। इस बीच अमेरिकी सर्वाच्च न्यायाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के छह मुस्लिम देशों में जाने के खिलाफ प्रतिबंध को जायजा ठहराया है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.4% कम होकर 846.93 टन रह गयी है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)