फेडरल रिजर्व के फैसले से मिलेगी सर्राफा बाजार को दिशा - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है, जबकि डॉलर के कारोबार और इस हफ्ते फेड की बैठक से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 28,400-28,700 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 36,800-37,400 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। डॉलर के मजबूत होने के कारण पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में चार महीने के निचले स्तर पर और चांदी की कीमतों में पांच महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। इस हफ्ते फेड की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से डाँलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों में स्थिरता है। कारोबारियों और निवेशकों की नजर अमेरिकी कर सुधार की प्रगति पर है। अमेरिकी रिपब्लिकन सिनेटर सुसान कोलिंस, जिन्होंने सिनेट में अमेरिकी कर सुधार का समर्थन किया था, ने कहा है कि जरूरी नही कि वे अंतिम ड्रॉफ्ट का भी समर्थन करें। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)