सर्राफा में जवाबी खरीद की उम्मीद - एसएमसी

सर्राफा में निचले स्तर से थोड़ी जवाबी खरीद (शॉर्ट कवरिंग) होने की संभावना है, जबकि डॉलर के कारोबार, अमेरिकी सीपीआई और आज फेड की बैठक से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 28,100-28,500 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 36,200-371,00 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। इस हफ्ते अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की पूरी संभावना से कल के कारोबार में आज सोने की कीमतों में पांच महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। निवेशक फेड की बैठक में आगामी दिनो में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के रुझान पर नजर रखे हुए हैं। शेयर बाजारों में तेजी और क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइन में निवेशकों की बढ़ती उत्सुकता ने सोने की चमक को फीका कर दिया है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)