डॉलर में गिरावट से सर्राफा में तेजी का रुझान - एसएमसी

डॉलर के कमजोर होने के कारण सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।

अमेरिकी इनिशियल जॉबलेस क्लेम आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 29,200-29,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 38,800-39,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। शेयर बाजारों में तेजी के थमने और डॉलर के कमजोर होने के कारण आज के कारोबार में कोमेक्स में सोने की कीमतों में चार महीने के उच्च स्तर पर कारोबार हो रहा है। चीन के अधिकारियों द्वारा अमेरिकी ट्रेजरी की खरीद को कम करने की सलाह की खबरों के बाद डॉलर के कमजोर होने से कल सोने की कीमतों में 1% की बढ़त दर्ज की गयी। चीन के अधिकारी अपने विदेशी मुद्रा भंडार की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच बैंक ऑफ जापान द्वारा बॉन्ड खरीद में कमी किये जाने के बाद येन में मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)