सर्राफा बाजार में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ साइडवेज रहने की संभावना है।

डॉलर के कारोबार और अमेरिकी सरकार की कार्यबंदी के कारण कीमतों को दिशा मिल सकती है। घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 29,600-30,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जबकि चांदी की कीमतें 38,600-39,200 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के तीन वर्ष के निचले स्तर से कुछ रिकवरी किये जाने के कारण आज सोने की कीमतों में स्थिरता है जबकि अमेरिकी सरकार की कार्यबंदी की संभावना के समाप्त होने के बाद वैश्विक शेयर बाजार में तेजी के कारण डॉलर अभी भी तीन वर्ष के निचले स्तर के नजदीक कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी कांग्रेस ने छोटी अवधि के लिए फंडिग को मंजूरी देकर सरकार की कार्यवाही की बंदी की संभावना को समाप्त कर दिया। अब कारोबारी गुरुवार को होने वाली यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक में आगे की मॉनीटरी पॉलिसी को लेकर फैसलों का इंतजार कर रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)