रुपया कर सकता है घरेलू बाजार में सोने की दिशा तय - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में अस्थिरता रहने की संभावना है।
डॉलर के कारोबार और फेड चेयमैन पॉवेल के भाषण से कीमतों को दिशा मिल सकती है। घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 30,400-30,800 रुपये और चांदी की कीमतें 38,300-38,700 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतों लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है और निवेशकों को फेड चेयरमैन पॉवेल के भाषण का इंतेजार है। पॉवेल के भाषण से पता चलेगा की डॉलर में हो रही रिकवरी जारी रहेगी या नही। पिछले हफ्ते 16 फरवरी के निचले स्तर के बाद से डॉलर में मजबूती दर्ज की गयी है। अमेरिकी अर्थव्यस्था की मजबूती को लेकर कुछ जोखिम अवश्य है। लेकिन मॉनिटरी पॉलिसी को प्रभावित कर सकने की संभावना नहीं है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
 
 
[email protected]" class="ajn bofPge" style="width: 24px; height: 24px; display: block;">