रुपये के कमजोर होने के कारण सर्राफा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 महीने के निचले स्तर पर 68.42 पर पहुँच गया है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 31,000 रुपये पर सहारा और 31,400 रुपये पर बाधा रह सकती है। जबकि चांदी की कीमतों को 40,000 रुपये पर सहारा और 40,600 रुपये पर बाधा रहने की संभावना है। फेडरल रिजर्व के मिनट में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर स्पष्ट रुझान के अभाव के बाद डॉलर के कमजोर होने से आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिकी सोना जून वायदा की कीमतें 0.3% की बढ़त के साथ 1,294 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति टंप ने कहा है कि वह चीन और अमेरिका व्यापार को लेकर चल रही बातचीत को लेकर संतुष्ट नही है लेकिन समझौते के लिए विकल्प खुले हुए हैं। इसलिए एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद निवेशक काफी सतर्क हैं। (शेयर मंथन, 24 मई 2018)