सीमित दायरे में रह सकता सर्राफा - एसएमसी

13 जून को होने वाली फेड की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कीमतों पर दबाव की संभावना के कारण सर्राफा में एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है।
एमसीएक्स में सोने की कीमतों के 31,100-31,300 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, जबकि चांदी की कीमतों 41,100 रुपये तक तेजी रहने की संभावना है। अमेरिकी और उत्तर कोरिया के बीच ऐतिहासिक बैठक के बाद डॉलर के मजबूत होने और फेड की बैठक में ब्याज में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से आज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है।
कॉमेक्स में सोना वायदा की कीमतें 0.1% की नरमी के साथ 1297.68 डॉलर के स्तर पर करोबारी कर रही है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.3% की बढ़त के साथ 93.819 रुपये के स्तर पर पहुँच गया है और कारोबारी फेड की बैठक के फैसलों से पहले बाजार में सावधानी बरत सकते हैं। फेड फंड को फेड द्वारा 2018 में ब्याज दरों में दूसरी बार बढ़ोतरी करने की पूरी उम्मीद है। इस बार ब्याज दरों के पहली बार मुद्रास्फीति से अधिक हो जाने की संभावना है। इस बीच अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार बड़े सटोरियों ने सोना वायदा में अपने लांग पोजिशन में कमी की है। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)