डॉलर में कमजोरी से सर्राफा में मजबूत शुरुआत की उम्मीद - एसएमसी

अमेरिकी कांग्रेस में फेड चेयरमैन पॉवेल के भाषण से पहले डॉलर के कमजोर होने के कारण सर्राफा की कीमतें बढ़त के साथ खुल सकती हैं।
सोने की कीमतों को 30,200 रुपये के नजदीक बाधा और 29,900 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 39,300 रुपये के नजदीक बाधा और 38,900 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। फेड चेयरमैन पॉवेल कैपिटल हिल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में विचार व्यक्त करेंगे, जबकि फेड के अनेक अधिकारी इस वर्ष में दो अतिरिक्त बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन लंबी और छोटी अवधि के बांड यील्ड में कम होते अंतर को देखते हुए फेड केवल एक बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।
जून में अमेरिकी रिटेल सेल्स में बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि ऑटोमोबाइल से लेकर अन्य वस्तुओं की खरीद में बढ़ोतरी हुई है, जिससे दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि के बेहतर रहने का अनुमान है। उधर ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे को सोमवार को संसद में कई मामलों पर जीत हासिल हुई है, जिससे यूरोपीय यूनियन से बाहर निकलने की संभावना मजबूत हुई है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)