कमजोर रुपये से सर्राफा में तेजी का रुझान बरकरार - एसएमसी

रुपये के कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
घरेलू बाजार में डॉलर के मुकाबले के रुपये के कमजोर होकर 72.98 रुपये के स्तर पर पहुँचने के कारण सोने की कीमतों को मदद मिल रही है। सोना की कीमतों को 30,900 रुपये के नजदीक बाधा और 30,550 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 37,650 रुपये के नजदीक अड़चन और 37,250 रुपये रह के नजदीक सहारा रह सकता है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद को लेकर जवाबी कार्रवाई के कारण डॉलर के कमजोर होने से आज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 
कॉमेक्स में अमेरिकी सोया वायदा की कीमतें 0.1% की बढ़त के साथ 1,203.70 डॉलर और स्पॉट सोने की कीमतें 0.1% की बढ़त के साथ 1199.18 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही हैं।
अमेरिका द्वारा चीन के 200 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाये जाने के बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका के 60 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)