सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

आज सोने की कीमतें सपाट कारोबार कर रही है लेकिन अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण निवेशकों द्वारा डॉलर में निवेश किये जाने के कारण कीमतें साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर हैं। प्रमख करेंसियों के मुकाबले डॉलर कई हफ्तों के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही हैं।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों को 37,500 रुपये पर सहारा के साथ 3,800 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। चांदी की कीमतों में 46,100 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 46,800 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है।
एक व्हिसिलब्लोअर की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक फायदे के लिए यूक्रेन से हस्तक्षेप की माँग कर अपने ऑफिस का अपमान किया है, लेकिन वहाइट हाउस ने अपने इस आचरण के विरोध में साक्ष्य देने की कोशिश की है। अगस्त महीने में हॉन्ग-कॉन्ग के रास्ते चीन का कुल सोना आयात पिछले महीने की तुलना में 61% बढ़ा है। रूस के वित मंत्री के अनुसार रूस में इस वर्ष के पहले पाँच महीने में सोने का कुल उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि के 92.56 टन की तुलना में बढ़ कर 101.44 टन हो गया है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)