बिना किसी हलचल के बाद जीरा (Jeera) में कमजोरी

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) दिन भर बिना किसी हलचल के साथ रह सकता है। 

शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4210 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 4180 और 4156 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 4232 और फिर 4256 पर बाधा है। 

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3433 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3412 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3380 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3456 और 3480 रुपये पर बाधा है।

रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 716.4 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 712 और फिर 708 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 720 रुपये और 723.4 रुपये पर बाधा है। 

जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 10100 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 9920 और उसके बाद 9840 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 10185 रुपये पर और बाद में 10265 रुपये पर बाधा है। 

रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3269 रुपये था। आज इसे 3232 और उसके बाद 3206 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3298 और 3328 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2014)