बेस मेटल में मिले-जुले रुख की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल में मिला-जुला कारोबार हो सकता है। तांबे की कीमतें 442-450 रुपये के दायरे मे कारोबार कर सकती हैं।

लेड की कीमतें 730-810 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। एल्युमीनियम की कीमतें 132-137 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में तांबें की कीमतों में एक महीने के निचले स्तर से बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कीमतें कुल मिलाकर साप्ताहिक गिरावट की ओर आग्रसर हैं। इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत के पाँच गांवों पर सशस्त्र विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है, जिससे फ्रीपोर्ट के ग्रैसबर्ग खदान से उत्पादन बाधित होने की आशंका है। जहाँ पहले से ही श्रमिकों के हड़ताल के कारण उत्पादन बाधित हुआ है। इस वर्ष विश्व स्तर पर रिफाइंड लेच की माँग सप्लाई की तुलना में 1,25,000 टन अधिक हो सकती है जबकि 2018 में यह बढ़ कर 45,000 टन हो सकती है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)