बेस मेटल के सीमित दायरे में कारोबार की संभावना

बेस मेटल की कीमतों के साइडवेज (सीमित दायरे में) रहने की संभावना है। पिछले महीने चीन का औद्योगिक उत्पादन कम हुआ है।

मगर फिक्स्ड एसेट निवेश और रिटेल सेल्स अनुमान से बढ़ी है जिससे पता चलता है कि प्रदूषण पर रोकथाम के लिए कार्रवाई के कारण चीन की अर्थव्यस्था में अनुकूल रिकवरी नही हो रही है। जाड़े के दिनों चीन में अक्सर माँग कमजोर होती है और कुछ निवेशकों का अनुमान है कि तांबे की कीमतों में इस वर्ष तेजी बरकरार नही रह सकती है। रूस की एल्युमीनियम निर्माता कंपनी रूसल ने तीसरी तिमाही में मुनाफे में अनुमान से अधिक 30% से अधिक की उछाल दर्ज की हैं। जिंक की कीमतें 207-210 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है निकल की कीमतें 750-775 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। एल्युमीनियम की कीमतें 135-138 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)