बेस मेटल में खरीदारी की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है। चीन की ओर से माँग को लेकर आशंका के कारण कल बेस मेटल की कीमतों में तेज गिरावट हुई है।

तांबे की कीमतें 420-428 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 130-133 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। लेड की कीमतें 158-162 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 200-205 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 695-710 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी कर सुधार की संभावना से डॉलर के मजबूत होने और तांबे का भंडार बढ़ने के कारण कल तांबे की कीमतों में दो वर्ष में सबसे अधिक गिरावट हुई है और कीमतें दो महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गयी। एलएमई के रजिस्टर्ड वेयरहाउसों में ताबें के स्टॉक में बढ़ोतरी से भी कीमतों पर दबाव बढ़ा। तांबे का स्टॉक 10,650 टन बढ़ कर 1,92,550 टन हो गया है। इस बीच ग्लेनकोर ने इलेक्ट्रिक कारों की बैटरियों में इस्तेमाल होने वाले मेटल का उत्पादन बढ़ा दिया है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)