बेस मेटल में मिले-जुले कारोबार की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल में मिला-जुला कारोबार होने की संभावना है। तांबे की कीमतें 431-439 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।

एल्युमीनियम की कीमतें 128-131 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतें 160-164 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। जिंक की कीमतें 201-205 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 710-730 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। आज फेड की बैठक से पहले और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच कम कारोबार के कारण लंदन में तांबें की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। ग्लेनकोर ने कहा है कि अगले वर्ष जिंक का उत्पादन 1 मिलियन टन से अधिक होने का अनुमान है। बैटरी निर्माताओं की ओर से अधिक माँग, खदानों के बंद होने से कम आपूर्ति र्और एलएमई के वेयर हाउसों में कम होते स्टॉक के कारण लेड की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है। लेड की कीमतें पहले ही छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गयी है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)