बेस मेटल में उछाल की उम्मीद - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में निचले स्तर से उछाल की संभावना है।

तांबे की कीमतों 455-460 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 137-141 रुपये, लेड की कीमतें 161-165 रुपये, जिंक की कीमतें 212-216 रुपये और निकल की कीमतें 810-835 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। ग्लेनकोर द्वारा संचालित की चिली की लोमस बयान तांबा खदान में हड़ताल की संभावना टल गयी है। श्रमिकों ने अंतिम समय में वेतन को लेकर नये अनुबंध को स्वीकार कर लिया है। इस वर्ष 2010 के बाद सबसे अधिक श्रम अनुबंधों का नवीनीकरण किया जाना है जिससे सबसे अधिक चिली और पेरू में किये जाने हैं। डॉलर के कमजोर होने के कारण निकल की कीमतें 2015 के बाद से उच्चतम स्तर को पार कर गयी है। फीलिपींस के जाम्बेल क्षेत्र के निकल खदान से उत्पादन बाधित होने की खबरों के कारण भी कीमतों को मदद मिली। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)