डॉलर में गिरावट से मिल सकता है ताँबे को लाभ - एसएमसी

मिले-जुले फंडामेंटल के कारण बेस मेटल की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है।

डॉलर के कमजोर होने के कारण तांबे की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है। सरकारी आँकड़ों के अनुसार चीन में दिसंबर महीने में रिफाइंड तांबे का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। तांबे की कीमतें 448-456 रुपये, जिंक की कीमतें 217-220 रुपये और निकल की कीमतें 800-820 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन में दिसंबर महीने में रिफाइंड ताबे के उत्पादन में रिकॉर्ड 16.7% की वृद्धि हुई है। दिसंबर महीने में 8,65,000 टन रिफाइंड तांबे का उत्पादन हुआ है जो दिसंबर 2014 में उत्पादित 8,33,000 टन से भी अधिक है। चीन के हेनान प्रांत में प्रदूषण के उच्च स्तर पर पहुँचने के कारण औद्योगिक उत्पादन पर सख्ती का आदेश दिया गया है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)