सीमित दायरे में रह सकती हैं बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

मिले-जुले रुझानों के कारण बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है।
लुनर नववर्ष अवकाश के कारण चीन का बाजार आज बंद है। शंघाई एक्सचेंज अब 22 फरवरी को खुलेगा। तांबे की कीमतें 456-464 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 139-144 रुपये, लेड की कीमतें 167-169 रुपये, जिंक की कीमतें 229-232 रुपये और निकल की कीमतें 880-920 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। डॉलर के एक महीने के निचले स्तर से बढ़त दर्ज करने के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में आज नरमी देखी जा रही है। कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 13 फरवरी को समाप्त हफ्ते में फेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कोमेक्स में तांबा कॉन्टैक्ट में कुल लांग पोजिशन में कमी की है। कोमेक्स में वर्तमान समय में तांबे का स्टॉक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग दोगुना होकर 2,25,000 टन से अधिक हो गया है। एलएमई में भी तांबे का स्टॉक 9 महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)