कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस में हो सकती है बढ़त - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ 3,950-4,020 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
मध्य-पूर्व में तनाव के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में रिकवरी के कारण आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है। इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे ईरान के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस बीच बेकर ह्यूज के अनुसार पिछले हफ्ते तेल रिगों की संख्या 7 बढ़ कर 798 हो गयी है। ओपेक एवं रूस द्वारा जनवरी 2017 से ही तेल उत्पादन में 1.8 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती की भरपायी अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पान में बढ़ोतरी से हो रही है। नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों के बढ़त के साथ खुल कर 163-169 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। बेकर ह्यूज के अनुसार पिछले हफ्ते गैसे रिगों की संख्या 7 कम होकर 177 रह गयी है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)