बेस मेटल में सुस्ती के संकेत - एसएमसी

मिले-जुले रुझानों के कारण बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है।
अमेरिका मैनुफैक्चरिंग पीएमआई और अमेरिकी होम सेल्स के आँकाड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। लूनर नववर्ष अवकाश के कारण चीन का बाजार आज बंद है। शंघाई एक्सचेंज अब 22 फरवरी को खुलेगा तांबे की कीमतें 454-462 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 140-143 रुपये, लेड की कीमतें 166-168 रुपये, जिंक की कीमतें 230-233 रुपये और निकल की कीमतें 875-890 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर के एक हफ्ते के उच्च स्तर पर बढ़त दर्ज करने और चीन बाजार बंद होने के कारण लंदन में तांबे की कीमतें आज नरमी देखी जा रही है। चीन के स्टील उत्पादक जाड़े के बाद अपनी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करना चाहते है। जिसे जाड़े के दिनों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बंद कर दिया गया था। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2018)