ओपेक (OPEC) द्वारा उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल को मिल रही है मदद - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतें 4,120-4,190 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में कटौती जारी रहने, बेहतर माँग और अमेरिकी तेल उत्पादन की कीमतों में थोड़ी गिरावट के कारण तेल की कीमतों को मदद मिल रही है। अमेरिकी उर्जा विभाग के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में मामूली गिरावट और निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। गैसोलीन के भंडार में 6,00,000 बैरल की गिरावट होने की संभावना है। जबकि डिस्टीलेट भंडार में 7,00,000 बैरल की गिरावट का अनुमान है। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट द्वारा तेल भंडार के आँकड़ें आज जारी किये जायेगें। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में अस्थिरता रह सकती है। इसकी कीमतें 172-178 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। मार्च के पहले हफ्ते तापमान कम रहने के अनुमान बाद गैस की माँग में बढ़ोतरी की संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में कल वृद्धि हुई। अमेरिका में मौजूदा 95.1 बिलियन क्यूबिक फीट प्रति दिन की तुलना में अगले हफ्ते 103.2 बिलियन क्यूबिक फीट प्रति दिन गैस की माँग होने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी  2018)