तांबा, निकल और जिंक में हो सकती है बढ़त - एसएमसी

मुनाफावसूली के कारण बेस मेटल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
हालाँकि बाद में इसमें वापसी होने की संभवना भी है। तांबें की कीमतों में 458 रुपये और निकल की कीमतों में 910 रुपये तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है। वहीं जिंक की कीमतों में 212 रुपये तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है। पेरू की जिंक स्मेल्टर में समझौता हो जाने से हड़ताल के समाप्त हो जाने की संभावना है। पिछले महीने में चीन में तांबें की माँग धीमी रहने के कारण शुक्रवार को लंदन में तांबें की कीमतें तीसरे साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर हैं आज लंदन में तांबें की कीमतों में 0.3% की गिरावट के साथ 6,971 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। इसके साथ ही अमेरिकी निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क लगाने को प्रस्ताव के व्यापार युध्द को लेकर आशंकित है। चीन के वाणिज्य मंत्री ने कहा है कि वे अमेरिका द्वारा बेस मेटल उत्पादों पर टैरिफ लगाये जाने के किसी भी प्रस्ताव की आलोचना करते है जिससे उपजे व्यापार युध्द से वैश्विक वृद्धि दर के बाधित होने की आशंका है। सहयोगियों के दबाव से ट्रंप ने एल्युमीनियम आयात पर 10% और स्टील पर 25% आयात शुल्क लगाने की प्रस्ताव से कुछ अन्य छूट देने की बात भी मान ली है। (निवेश मंथन, 12 मार्च 2018)