बेस मेटल में अस्थिरता की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के अस्थिरता रहने की संभावना है।

पिछले हफ्ते की तेज बिकवाली के बाद कीमतें सपोर्ट लेने की कोशिश कर रही हैं। तांबें की कीमतों में 455 रुपये और निकल की कीमतों में 900 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। एलएमई में तांबें के भंडार में बढ़ोतरी के बाद कल कीमतों में 0.7% की गिरावट के बाद आज 0.3% की बढ़त के साथ 6,934 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। एल्युमीनियम की कीमतों को 134 के स्तर पर सपोर्ट रह सकता है। कनाडा के प्रधनमंत्री ने एल्युमीनियम और स्टील श्रमिकों से वादा किया है कि अमेरिकी टैरिफ से होने वाले किसी भी नुकसान से वे उनका बचाव करेंगें। उन्होने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से सीमापार व्यापार को दोनों पक्षों के लिए लाभकारी बनाये रखने के लिए अपील की है। जापान के कुछ एल्युमीनियम खरीदार अप्रैल से जून के बीच डिलीवरी के लिए वैश्विक उत्पादकों को 129 डॉलर प्रति टन का प्रीमियम देने पर राजी हो गये हैं। चीन में 15 मार्च के बाद स्मेल्टरों द्वारा उत्पादन शुरू किये जाने की संभावना से शंघाई में एल्युमीनियम की कीमतें 14,000 युआन से नीचे आ गयी हैं। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)