कच्चे तेल में हो सकती है गिरावट - एसएमसी

एमसीएक्स में कच्चे तेल की कीमतें 3,950 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 4,000 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।

अमेरिकी कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण तेल की कीमतों में कल हुई गिरावट आज भी जारी रह सकती है। 2017 के अंत तक अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन 10 मिलियन बैरल को पार कर करके सउदी अरब को पीछे छोड़ गया है। 2018 में अमेरिकी तेल उत्पादन 11 मिलियन बैरल प्रति दिन के स्तर पर पहुँच सकता है और तेल उत्पादन में रूस को भी पीछे छोड़ सकता है। अमेरिकी उर्जा विभाग के अनुसार शेल से अमेरिकी तेल उत्पादन अप्रैल में 1,31,000 बैरल प्रति दिन बढ़ कर रिकॉर्ड 6.95 मिलियन बैरल प्रति दिन हो सकता है। माँग में बढ़ोतरी के कारण नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है और कीमतें 185 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अगले हफ्ते अनुमान से अधिक माँग की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतें पाँच हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)