तांबे को 144 रुपये पर मिल सकता है सहारा, एल्युमीनियम में तेजी की संभावना - एसएमसी

मिले-जुले फंडामेंटल के कारण बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट और चीन के बेहतर आँकड़ों के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। लेकिन शेयर बाजारों में गिरावट और फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसले से पहले एलएमई में तांबें की कीमतों में गिरावट हुई है। तांबे की कीमतों को 144 रुपये और जिंक की कीमतों को 211 रुपये स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। आज एलएमई में तांबें की कीमतें 0.3% की गिरावट के साथ 6,836 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। जापान के व्यापार मंत्री ने कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि उसके स्टील और एल्युमीनियम उत्पादक कों अमेरिकी टैरिफ से छूट मिल सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों में 136 रुपये तक बढोतरी हो सकती है। शांघाई में एल्युमीनियम की कीमतें 0.1% बढ़त के साथ 14,020 युआन प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। एंटाइके द्वारा बाक्साइट की कमी की चेतावनी दिये जाने के बाद कीमतों को मदद मिल रही है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)