बेस मेटल के लिए तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कमतों के तेजी रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है।
एलएमई के भंडार में गिरावट से कीमतों को मदद मिल सकती है। तांबें की कीमतों को 435 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है और इनमें 442 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 18 महीनों में तांबें की कीमतों में में लगभग 36% की बढ़त दर्ज की गयी है, जिसके कारण घाटा प्रदान करने वाली खदानें मुनाफा देने लगी हैं। 2017 में तांबें की कीमतों में सात वर्ष की उच्चतम स्तर पर पहुँचने के कारण तांबा खदानों के मुनाफे में बढ़ोतरी होने लगी है। निकल की कीमतों को 810 रुपये, जिंक को 210 रुपये और लेड की कीमतों को 154 रुपये पर सहारा रह सकता है। एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी दर्ज की जा सकती है और इसकी कीमते 136 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अमेरिका द्वारा रूस की कंपनी रूसल के एल्युमीनियम के आयात पर रोक लगाये जाने के कारण आज लंदन की कीमतों में 2% की तेजी देखी जा रही है। इनमें आगे भी बढ़ोतरी का अनुमान है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)