बेस मेटल में वसूला जा सकता है - एसएमसी

बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली होने की संभावना है।
चीन में मंगाई दरें पिछले महीने कम हुई है, क्योंकि लूनर अवकाश के कारण चीन में माँग कम हुई थी। चीन में फैक्ट्री की कीमतों में लगातार पांचवें महीने गिरावट हुई है, जिससे पता चलता है कि विश्व की दूसरी अर्थव्यस्था में धीमापन अनिवार्य है। प्रॉपटी की कम होती कीमतें भी इस संभावना को बढ़ा रही हैं। तांबें की कीमतों को 453 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ इसमें 445 रुपये तक गिरावट हो सकती है। जिंक की कीमतों को 212 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ इसमें 209 रुपये तक गिरावट हो सकती है। जबकि लेड की कीमतों 157 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 152 रुपये के स्तर तक टूट सकती हैं। एल्युमीनियम में भी मुनाफावसूली होने की संभावना है और कीमतें 142 रुपये स्तर पर पहुँच सकती हैं। अमेरिका द्वारा रूस कंपनी रूसल के एल्युमीनियम के आयात पर रोक लगाये जाने के बाद कंपनी दो गैर कार्यकारी डायरेक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा निकल की कीमतों में 895 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 880 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)